Friday, November 28, 2014

कलम से____

बस स्टॉप पर
लोहे की रेलिंग पर
एक लड़का फालतू बैठा
सरदी के मौसम में
धूप का मजा
ले रहा था
एक लिफाफे से निकाल
मूंफली मेवा खा रहा था
एक लड़की
बस के इंतजार में
आकर पास ही
बैठ गई
मनचले लड़के से
रहा न गया
मूंफली का लिफाफा
उस लड़की की
ओर बढ़ा कर बोला
'गरीब हूँ न खुशियाँ बाँट सकता हूँ
न सही चाकलेट
यह सर्दी की मेवा तो आपकी खिदमत में पेश कर सकता हूँ'
लड़की ने मुस्कुराते हुये मूंफली ले ली
छिलके फेंकने के लिए दूसरी थैली पेश कर दी।

हम जैसे बुजुर्ग यह सब देख बिस्मित हो रहे थे
 जवानी के दिनों को याद कर मन ही मन खुश हो रहे थे।

पैक अप। 
आवाज कान में पड़ी
 पता लगा कि यहाँ
स्वच्छ भारत अभियान की शूटिंग हो रही है।

//सुरेन्द्रपालसिंह © 2014//

  http://spsinghamaur.blogspot.in/





No comments:

Post a Comment