Tuesday, August 26, 2014

ड़ाली से टूट कर गोद में उनके जा गिरा

कलम से____

ड़ाली से टूट कर गोद में उनके जा गिरा
सभंला अभी था नहीं मुहं से निकला हाय मैं मरा।

पक जो गया था गिरना था लाजमी
गोद उनकी जो मिली मैं चोट से बच गया।

मुझे देखने आते हैं अब बाजार के कुछ लोग
खरीद कर ले जाने का इरादा करते हैं वो लोग।

मन नहीं करता है मैं जाऊँ कहीं अब और
रह जाऊँगा यहीं बनके मैं उनका सिरमौर।

पकने के बाद मैं मलिकन से ये कहूँगा
बीज वो दो पेड़ बनके फिर बाग में रहूँगा।

//surendrapalsingh//

http://spsinghamaur.blogspot.in/

No comments:

Post a Comment